दून विश्वविघायल में कई सारी अनिमिताओं को लेकर छात्र छात्राएं पिछले 4 दिन से बैठे धरने पर

November 20, 2021 | samvaad365

दून विश्वविघायल में कई सारी अनिमिताओं को लेकर छात्र छात्राएं पिछले 4 दिन से धरने पर बैठें हैं । दरसल दून विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार पर कई आरोप लगाकर चार दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों की शुक्रवार को शिक्षकों के साथ झड़प हो गई थी। छात्रों ने शिक्षकों पर अभद्रता और मोबाइल छीन कर फेंकने का भी आरोप लगाया है। जिसका वीडियों वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।  धरने पर बैठे छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि विवि छात्रावास में मेस और कैफेटेरिया के लिए बिना टेंडर प्रक्रिया के चहेतों को काम दिया गया। उन्होने बताया की यहां गलत तरीके से कई कर्मचारियों की भर्ती की गई है, जो कि सरकारी और यूजीसी के नियमों के खिलाफ है। साथ ही उन्होंने पाने के पानी , स्वच्छ भोजन व साफ सफाई को लेकर भी विश्वविघायल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाकर जांच की मांग की है।

छात्र छात्राओं ने नाराजगी जताते हुए बताया कि 4 दिनों में विश्वविघायल से कोई भी व्यक्ति उनका सुध लेने नहीं आया जिससे उन्होनें शनिवार को एडमिन ब्लॉक पर ताला लगा दिया। जिससे सारें कर्मचारिय़ों व अधिकारियों के काम पर भी प्रभाव पड़ा है । इस दौरान मौके पर क्षेत्र की सीओं पल्लवी त्यागी सहित पुलिसकर्मी भी छात्र छात्रों को समझाने का प्रयास करते नजर आए । हालांकि छात्रों ने अपनी मांगे पूरी न होने तर धरना जारी रखने की बात कही ।

संवाद365,डेस्क

 

69227

You may also like