काशीपुर में सांसद अजय भट्ट ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया

June 9, 2021 | samvaad365

काशीपुर में सांसद अजय भट्ट ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने काशीपुर में वैक्सिनेशन कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल के बाद कुमाऊं क्षेत्र में भी एम्स की आवश्यकता महसूस की जा रही है। बता दें कि सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी ली और संतोष जाहिर किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि गढ़वाल के साथ-साथ अब कुमाऊं में भी एम्स की शाखा खोलने के लिए मांग की जा रही है जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में एम्स की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एम्स की शाखा खोलने की अनुमति प्राप्त होगी जिस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा जिससे लोगों को उपचार कराने में काफी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ेउत्तराखंड : बीते 24 घंटे में 513 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले,22 लोगों की मौत हुई,3088 लोग स्वस्थ हुए

62428

You may also like