कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में दिन दोपहर हाथी ने खेतों में आकर रोंदी फसल

March 22, 2022 | samvaad365

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले आमडण्डा खट्टे गांव में दिनदोपहरी ही हाथी ग्रामीणों की फसल रौंद रहे है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले आमडंडा खट्टा गांव में हाथी का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बता दें कि हाथी दिन दोपहर ही ग्रामीणों की खड़ी गेहूं की फसल को रौंद रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही हाथी के दिन दोपहरी ही खेतों में आने से ग्रामीणों में डर का माहौल भी बना हुआ है। ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है।

वही एक वीडियो में देखा जा रहा है कि हाथी दिन दोपहर ही खड़ी फसल के बीचो-बीच खड़ा है,वहीं ग्रामीण हो हल्ला कर हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हाथी अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहा है। वही इस विषय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र में गस्तीय टीम द्वारा गस्त की जा रही है। व हाथी को आबादी की तरफ आने से रोकने का प्रयास किये जा रहे है, उन्होंने कहा कि गांव की विलेज वॉलिंटियर टीम को भी अलर्ट मोड में कर दिया गया है उसके साथी किसानों की गेहूं के नुकसान की भरपाई के लिए जो भी नियम होगा उसके अनुसार उनको मुआवजा दिया जाएगा।

संवाद365,डेस्क

 

73500

You may also like