पांडेय परिवार द्वारा साहब नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उमडी़ श्रद्धालुओं की भीड़, विशाल भंडारे के साथ हुआ यज्ञ का समापन

April 23, 2022 | samvaad365

श्री भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य रहे स्व०डॉक्टर भास्कर भूषण पांडेय के वार्षिक एको दिष्ट श्राद्ध के अवसर पर समस्त पितरों की विष्णु सायुज्य मुक्ति हेतु पांडे निवास में आस्थावान श्रद्धालुओं श्रीमती निर्मला देवी पांडे धर्मपत्नी स्वर्गीय डॉक्टर भास्कर भूषण पांडे एवं मुख्य यजमान हेमंत भूषण पांडे परिवार के सौजन्य से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया,
व्यास गद्दी पर विराजमान मुख्य कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल ने वार्षिक एकोदिष्ट कथा का सार समझाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मन का शुद्धीकरण एवं संशय दूर होता है, शांति व मुक्ति का पथ प्रशस्त होता है, प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है,
प्रवचन करते हुए ज्ञानी आचार्य रमेश उनियाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत ज्ञान,भक्ति व वैराग्य की अनुभूति का रसपान करा कर भवसागर तारण कराता है,
उन्होंने देव ऋण,ऋषि ऋण व पितृ ऋण का सार समझाते हुए कहा कि पौराणिक रीति रिवाजों से कराये गये श्राद्ध कर्म से तृप्त होकर पितृ अपने वंश धर को सपरिवार सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद देते हैं।
श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए आस्था वान श्रद्धालुओं की पांडे भवन पाँडाल में भीड़ जुटी रही,
बताते चलें कि स्वर्गीय डॉक्टर भास्कर भूषण पांडे, उत्तराखंड के जाने-माने ज्योतिषाचार्य डॉ ललिता प्रसाद पांडे के जेष्ठ पुत्र थे,जिनकी मौत पिछले वर्ष कोरोना से हुई, तब डॉक्टर भारत भूषण 47 वर्ष के थे,इस देव कार्य करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने डॉक्टर भास्कर की पत्नी श्रीमती निर्मला पांडे तथा हेमंत भूषण पांडे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की,
आचार्य मंडली में व्यास गद्दी पर विराजमान रमेश उनियाल के अलावा प्रमोद केमनी,रवि भूषण सेमवाल, प्रमोद कुलियाल,रघुवीर रयाल,सुनील गौड़़ व विकास मैठानी थे।
आज विशाल भंडारे के साथ श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण कर भागवत कथा का समापन हो गया।

संवाद 365,वाचस्पति रयाल

यह भी पढ़ें-आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मिनी स्टेडियम विनायक धार में स्वास्थय विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन 

74838

You may also like