उत्तराखंड में चंदन तस्करों के हौसले बुलंद, वन विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे सुध

October 27, 2022 | samvaad365

लाल कुआं मेन बाजार स्थित तराई केंद्रीय वन प्रभाव टांडा रेंज में स्थित वर्कशॉप में आवासीय कॉलोनी के बीच में लगे पेड़ पर देर रात तस्करों ने हाथ साफ कर दिया। इस घटना से वन विभाग के अधिकारी भी अचरज में है कि आवासीय परिसर के अंदर होने के बावजूद और वनरक्षक की मौजूदगी के होते हुए वन परिसर के बीच से चंदन का पेड़ कैसे कट गया। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना भी किया, वही चंदन के पेड़ को काटने के बाद चंदन तस्कर इसको ले जाने में कामयाब ना हो सके।

इससे पूर्व में भी लाल कुआं क्षेत्र के आसपास में नर्सरी व आवासीय परिसरों में पहले भी चंदन की लकड़ी चोरी की घटना हो चुकी है। परंतु आज की घटना से लगता है कि चंदन तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह मेन बाजार में स्थित आवासीय परिसर के अंदर से चंदन की लकड़ी को काट गए। चंदन तस्करों के बढ़ते आतंक का वन विभाग और पुलिस आला अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। फिलहाल क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है। वन विभाग के आला अधिकारी हर बार ऐसे मामलों को कागजी कार्रवाई का नाम लेकर मामले में लीपापोती कर भुला देते हैं। आखिर कब कुंभकरण की नींद सोने वाले वन विभाग के आला अधिकारी इस गंभीर मामले का संज्ञान लेंगे।

संवाद 365, ज़फर अंसारी

यह भी पढ़ें : शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी डोली

 

 

82562

You may also like