कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस की तैयारियां पूरी, क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 4 जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया

July 6, 2022 | samvaad365

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि टिहरी 4 धाम यात्रा के साथ-साथ अब आगामी 13 जुलाई से शूरू होने जा रही काँवड़ यात्रा को देखते हुए टिहरी पुलिस द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

तीर्थ यात्रियों एवं कावड़ यात्रा को देखते हुए क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 4 जोन व 8 सेक्टरों में बांटा गया है,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सुपर जोन में डिप्टी एसपी, चार जोन में इंस्पेक्टर व आठ सेक्टरों में सब इंस्पेक्टरों सहित अतिरिक्त पुलिस बल,पीएसी, ट्रैफिक पुलिस,होमगार्ड व पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

एसएसपी ने कहा की पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में हुड़दंग करने वालों,डीजे में गलत गानें सभी कुछ चेक प्वाइंटों पर चेक किये जायेंगे,गलत पाये जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रिपल राइडिंग बिना साइलेंसर के मोटरसाइकिल चलाते हुए हुड़दंगियों के खिलाफ मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं।

संवाद 365, वाचस्पति रयाल

यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर की श्रद्धांजलि अर्पित

78088

You may also like