बंकर के सहारे रहने को मजबूर यूक्रेन में भारतीय, यूक्रेन से हरिद्वार लौटे एमबीबीएस के छात्र ने बताई आपबीती

February 25, 2022 | samvaad365

यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के दिल बंकर के सहारे धड़क रहे हैं। इधर, रूस के हमले के बाद परिजनों की सांसें भी अटकी हुई हैं। वे लगातार फोन पर बातचीत कर हालचाल ले रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से छात्रों की सुरक्षित घर वापसी की गुहार लगाई है। फंसे छात्रों का कहना है कि सरकार ने बंकर बनाकर दिए हैं और कहा है कि हालात बिगड़ने पर इनमें छिप जाएं।

हरिद्वार जिले के कई छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमला बोला तो परिजनों को बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। हाल ही में हर्रिद्वार के प्रदीप झांब यूक्रेन से अपने घर पहुंचे उन्होंने ने बताया कि मेरे कई दोस्त अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जो कि मदद की लगातार गुहार लगा रहे हैं और फोन पर मुझे भी बता रहे हैं कि वहाँ के हालात अभी भी काफी खराब हो गए हैं मैं तो समय से यहां आ गया लेकिन मेरे दोस्त अभी ना जाने कितनी मुसीबत को झेल रहे हैं साथ ही उनके मां बाप ने बेटे के घर पहुंचने पर राहत की सांस ली है और केंद्र सरकार से उम्मीद जताई है कि यूक्रेन में फंसे हुए बच्चों को सरकार जल्द वापस लाने के प्रयास करेगी ।

संवाद365,नरेश तोमर

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय कवि विवेक बादल बाजपुरी ने किया मिलिनीयन मॉल का शुभारंभ

72746

You may also like