उत्तराखंड में नई सरकार बनते ही महंगाई अपने चरम पर, गैस सिलेंडर व मोटर साईकिल को पहनाई माला

March 31, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में नई सरकार बनते ही महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है । पैट्रोल, डीजल, रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार से आम नागरिक का बजट गड़बड़ा गया है । बढ़ती महंगाई को देखते हुए देश भर में आज कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता व आम आदमी ने सड़को पर निकलकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कागेंस नेता राहुल गांधी ने भी दिल्ली में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में बैनर पोस्टर लिए जमकर नारेबाजी की और गैस सिलेंडर व मोटर साईकिल को माला पहनाकर विरोध जताया और कहा कि लुटेरी भाजपा सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के बढ़े दाम वापस लेने ही पड़ेंगे ।

उत्तराखंड में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह सरकार का पुतला दहन कर जमकर आक्रोश दिखाया । वाहनों से आवाजाही करने वाले लोग पेट्रोल डीजल की बढ़ते दामों से त्रस्त दिखे तो वहीं महिलाओं ने भी रसोई का जायका महंगाई की मार से फीका बताया । कांग्रेस नेता राजबीर चौहान और में कांग्रेस नेता नरेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जिन वस्तुओं की मामूली दाम थे आज उनके दाम कई गुना बढ़ गए हैं, जिसके चलते गरीबों के मुंह से निवाला छिन गया है। महंगाई की मार से हर कोई परेशान है । सरकार जहां लगातार दामों में इजाफा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी अब बार बार सरकार से महंगाई कम करो के नारे पर अडिग है व भाजपा के अच्छे दिनों को लेकर सवाल कर रही है । ऐसे में देखना होगा की महंगाई की मार झेल रही आम जनता कब तक बढ़ते दामों से निजात पाती है ।

संवाद365,डेस्क

 

73838

You may also like