उपचार के दौरान गई मासूम की जान, हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका पुतला

April 13, 2022 | samvaad365

बरेली जिले के भोजीपुरा स्थित राममूर्ति स्मारक चिकित्सालय प्रशासन पर अस्वस्थ्य बच्चे को गलत उपचार देकर मारने का आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उक्त अस्पताल प्रबंधन का पुतला दहन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से उक्त चिकित्सालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यहां लालकुआ कोतवाली चौराहे पर एकत्रित हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने श्री राम मूर्ति स्मारक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कहा कि चिकित्सालय के चिकित्सकों ने गलत उपचार करते हुए पैर सुन्न होने के दौरान उपचार कराने पहुंचे 11 वर्षीय बच्चे को गलत इंजेक्शन देकर मार दिया।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उक्त चिकित्सालय के गैर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा गलत उपचार करके कई लोगों को अकाल मौत के कागार में पहुंचाया है। उन्होंने अभिलंब चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

बताते चलें कि लालकुआ के वार्ड नंबर 3 निवासी चंद्रपाल का 11 वर्षीय पुत्र आंसू के दोनों पैर सुन्न हो गए थे, जिसे गत 9 अप्रैल को राममूर्ति अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान आशु की मृत्यु हो गई, बालक की मौत पर उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों ने भी राममूर्ति अस्पताल के खिलाफ हुंकार भरनी शुरू कर दी है।

संवाद 365, जफर अंसारी

यह भी पढ़ें-रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे बनेगी एलिवेटेड रोड , मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

74328

You may also like