रूद्रप्रयाग में ऑलवैदर के कार्यों में अनियमितता, DM ने लगाई फटकार

November 4, 2020 | samvaad365

रूद्रप्रयाग बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चल रहे ऑलवेदर के कार्यों में कार्यदायी संस्था द्वारा भारी अनिमिताएं बरती जा रही हैं. जिससे न केवल लोगों के आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है बल्कि लोक जीवन भी खतरे में नजर आ रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोग लम्बे समय से जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं। सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कार्यों का मुआयन किया जिसमें निर्माणदायी संस्था आरसीसी के साथ-साथ श्रीनगर द्वारा कार्यों में भारी लापरवाही भी सामने आई। साथ ही मानकों के विरूद्ध काम करने और मुआवजे में भी धांधली की शिकायत भी जिलाधिकारी को मिली. जिसपर जिलाधिकारी ने आरसीसी कम्पनी और एन एच श्रीनगर के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जाँच कमेठी गठित की जो दो सप्ताह के अंदर स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं के निपटारे के लिए काम करेगी।

(संवाद 365/कुलदीप राणा आजाद )

यह भी पढ़ें-मसूरीः सिफन कोर्ट के प्रभावितों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु

55598

You may also like