ऑल वेदर के कार्य में अनियमितताएं !… पहाड़ कटिंग का मलबा नदी में फेंका जा रहा…

October 1, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड़ का कार्य किया जा रहा है, जो घटिया तरीके के साथ ही मंदाकिनी नदी को भी प्रदूषित कर रहा है. यहां से मलबा मंदाकिनी नदी में फेंका जा रहा है. जबकि रेत-बजरी की जगह पुश्तों के निर्माण में मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में बरसात होने पर पुश्ते ढह रहे हैं और आवागमन करने में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरजीबी कंपनी के द्वारा यहां पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. और पुश्तों का निर्माण छोटे छोटे ठेकेदारों को दिया जा रहा है. लेकिन पुश्ते ज्यादा दिन टिक नहीं पा रहे. इसके अलावा निर्माण एजेंसी की मशीने पहाड़ की कटिंग के मलबे को सीधे मंदाकिनी नदी में फैंक रही है. वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि एनजीटी की ओर से सख्त निर्देश दिये गये हैं कि पहाड़ी कटान का मलबा डंपिग जोन में डाला जाय. अगर निर्माणदायी संस्था की ओर से ऐसा नहीं किया जा रहा है तो कार्यवाही अमल में लाई जायेगी.

यह खबर भी पढ़ें-माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने किया राजहंस पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन एवं विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन

यह खबर भी पढ़ें-हमारे राज्य के अनमोल रत्न है भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी-त्रिवेंद्र रावत

संवाद365/कुलदीप राणा

42078

You may also like