जागड़ा पर्व की धूम… आखिरी दिन जमकर हुआ पांडव नृत्य

September 7, 2019 | samvaad365

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के समीप जौनपुर बिकासखंड के ग्राम बंगसील में जागड़ा का पर्व बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, हरियाली के आखरी दिन जहाँ एक तरफ पूरी रात सुप्रसिद्ध पांडव नृत्य पर अनेक देवता के पशुवाओ पर देवता अवतरित हुए वहीं लोक गीतों की तांदी ने खासा समा बांधे रखा रात्रि में पांडव नृत्य व लोक गीतों के साथ दिन के समय विशेष पूजा अर्चना  के बाद मंदिर के पुजारी ने समस्त ग्रामवासियों और श्रधालुओ के बीच हरयाली काटी गई। जिसके बाद गांव में पहुँचे श्रद्धालुओं को भगवान के प्रसाद स्वरूप हरियाली बांटी गई, स्थानीय निवासियो के मुताबिक देवलसारी बंगसील में कोनेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है। जिसमे प्रति वर्ष भगवान शंकर के नाम पर ग्रामीण हरियाली डालते है। हरियाली के आँखरी दिन हजारो की संख्या में श्रद्धालु गाँव में आकर भगवान के जांगड़े में शरीक होकर मन्नते मांगते है। बताया जाता है की जो भी बंगसील देवलसारी के कोनेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में देश के पहले हेलीकॉप्टर सम्मेलन का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-PCSTI संस्थान में धूमधाम से हुआ नए विद्यार्थियों का स्वागत

संवाद365/राजवीर रौंछेला

41259

You may also like