ऋषिकेश तपोवन के प्रसिद्ध गौ सेवक जगदीश भट्ट पहुंचे गनगर गौशाला,सालों कर रहे हैं गौ माता की सेवा

June 13, 2021 | samvaad365

ऋषिकेश तपोवन के प्रसिद्ध गौसेवक जगदीश भट्ट आज गनगर गांव में स्थित गौशाला में पहुंचे।
पिछले वर्ष मार्च के महीने के लॉकडाउन से ऋषिकेश क्षेत्र में निराश्रित 2 हज़ार से अधिक गायो की सेवा के साथ , सैकड़ो कुत्तो, बंदरो एवं लंगूरों के लिए खाने की व्यवस्था करते आ रहे है।यही नही वे जहाँ भी जाते है गाय के लिए चारा अपनी गाड़ी में लेकर चलते रहते है।इसी कड़ी में वह गनगर गांव में स्थित गौशाला में पहुंचे और साथ में गौशाला के लिए ऋषिकेश से हरा चारा भी लेकर आये और आगे भी हरसंभव मदद की बात कही।  यही नहीं पूर्व में भी वह प्रथम केदार बेलेश्वर धाम में आयोजित गौ कथा में भी आये थे और अपना भरपूर सहयोग दिया था।उन्होंने सभी लोगो से गौ सेवा से जुड़ने का आवाहन किया और गौ की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज मनुष्य जाति इसलिए ज्यादा परेशान है कि गाय माता की जगह जगह दुर्दशा हो रही है।अतः सभी को आकार गौ सेवा की मुहीम से जुड़ना चाहिए।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेअयोध्या : हैदरगंज क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना , प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारा

62585

You may also like