जौंसार बावर- चकराता हादसे के बाद भी धड़ल्ले से ओवरलोडिंग जारी, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

November 7, 2021 | samvaad365

हाल ही में चकराता में हुए दर्दनाक हादसे में हुई 13 लोगों की मौते के बावजूद भी वाहनों में ओवरलोडिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चकराता जौनसार बावर में लोकल टैक्सी ड्राइवर मनमामने ढंग से वाहनों में ओवरलोडिंग कर रहे हैं. जिसपर प्रशासन भी आंखे मूंदे बैठा है.

बता दें की चकराता विकासखंड के बायला गांव में ओवर लोडिंग के चलते एक मैक्स गहरी खाई में जा गिरा था. हादसा ओवर लोडिंग की वजह से हुआ था जिस पर सीएम धामी ने मेजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश जारी किए थे.

जौनसार बावर में ओवरलोडिंग एक बड़ी समस्या है. जनजातीय क्षेत्र में ढाई लाख की आबादी पर  6 बस संचालित हो रही हैं. जिस वजह से जौनसार बावर में हो रही ओवरलोडिंग हादसे एक सबसे बड़ी वजह बन गई है.

(संवाद 365/राहुल चौहान)

 

68734

You may also like