स्वाधीनता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

December 17, 2021 | samvaad365

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव संपूर्ण देश में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड देहरादून में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें जोगेंद्र सिंह पुंडीर द्वारा मुख्य सहयोगी की भूमिका व उपस्थिथि रही ।  इस कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। गणेश वंदना के पूर्व ने संयुक्त रूप से शहीदों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर शिवाजी नगर के क्षेत्र में रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हुआत्माओं के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ने इस अवसर पर कहा कि हर साल हमारे देश में 16 दिसंबर के दिन को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। साल 1971 में इस दिन ही भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में हराया था। साल 1971 में भारत की सेना के आगे पाकिस्तान की फौज ने घुटने टेक दिए थे और बांग्लादेश को आजादी मिली थी । इस साल देश में विजय दिवस की आज 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, और उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य १२ सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम संचालक  पवन शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों एवं शहीद के परिवारों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया ।वहीं इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर जी ने कहा कि किसी राष्ट्र की तरक्की उसकी संस्कृति व इतिहास को जाने बगैर संभव नहीं है। हमें हमारी पीढ़ियों को अपने गौरवशाली इतिहास व संस्कृति से पूर्णतया परिचय कराना ही चाहिए। इस अवसर पर विजेंद्र थपलियाल विनय गोयल,  विश्वास डाबर कैप्टन भोपाल सिंह उदयवीर, अंकित अग्रवाल, रणजीत सिंह, अजय कांत शर्मा आदि मान्यगण उपस्थित रहे।

संवाद365,डेस्क

70291

You may also like