कुंभ को लेकर सरकार द्वारा जारी एसओपी के विरोध में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को संयुक्त व्यापरी मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

February 22, 2021 | samvaad365

कुंभ मेला 2021 के पावन पर्व शाही स्नान के दौरान तीर्थ नगरी हरिद्वार में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालु पर राज्य सरकार द्वारा एसओपी जारी होने के बाद संयुक्त व्यापरी मोर्चा द्वारा  कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को अपना एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.

कैबिनेट मंत्री ने कहा की उत्तराखंड सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 के आयोजन में सख्ताई करने का उद्देश्य यह है कि अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों की वजह से कुंभ मेला यात्रा के दौरान कोरोना महामारी विकराल रूप ना ले, इसीलिए सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठकों में चर्चा की जा चुकी है, प्राथमिकता के आधार पर कुंभ मेला 2021 के आयोजन में तीर्थयात्री भी आएं और धर्मनगरी हरिद्वार का समस्त व्यापार संचालित हो. इसकेलिए प्राथमिकता के आधार पर सरकार की और से निर्णय लिए जाएंगे.

लघु व्यापार एसो. के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा की व्यापारी प्रदेश के आर्थिक विकास की रीढ़ है और हरिद्वार का व्यापारी तो कोरोना में भी अपने दुख को भुल कर लोगों की सहायता करता रहा है, पर अब व्यापारी की कमर टूट गई है 2019 अक्टूबर से अब तक हरिद्वार की दुकानो के ताले नही खुले है, व्यापारी कुंभ मेला व सरकार की और आशा भरी नज़रों से देख रहा है, ऐसे मे एसओपी मे लचीला पन लाया जाना बहुत ज़रूरी है वहीं आचार्य बालकृष्ण ने भी संतो की एक बैठक में कहा की व्यापारियों की बात सुन्नी चाहिये कोरोना के कारण वे आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्बा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने पीयर एजुकेटर्स को किया प्रोत्साहित

58729

You may also like