जॉलीग्रांट एयरपोर्ट जल्द ही बनेगा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट

January 16, 2023 | samvaad365

यह जमीन एयरपोर्ट के नाईट लैंडिंग सिस्टम और अन्य मशीनों व लाइट आदि लगाने के लिए अधिग्रहण की जा रही है भूमि अधिग्रहण को राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा जमीनों व भवनों आदि का सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजी है। एयरपोर्ट के हिमालयन अस्पताल की तरफ पुरानी चोरपुलिया बाजार व अठुरवाला की जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई काफी आगे बढ़ चुकी है। जौलीग्रांट की तरफ कुल 6.75 एकड़ भूमि एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण की जानी है। जिसमें गैर वाणिज्यिक भवन (आवासीय) 8 हैं।

जिनकी अनुमानित लागत 80.50 लाख है। वहीं इस भूमि पर वाणिज्यिक भवन 6 हैं। जिनकी अनुमानित लागत 172.17 लाख आंकी गई है। कुल अनुमानित लागत 252.67 लाख है।वहीं एयरपोर्ट के अठुरवाला की तरफ कुल 7 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जानी है। जिसमें वाणिज्यिक भवन (आवासीय) भवनों की संख्या 30, अनुमानित लागत 553.96 लाख है।

इस भूमि में वाणिज्यिक भवन नहीं हैं। यह रिपोर्ट बीते 13 दिसंबर व 3 जनवरी को लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रशासन को भेजी गई है। वहीं राजस्व विभाग द्वारा भी अधिग्रहण की जाने वाली कुल भूमि 6.75 एकड़ व 7 हेक्टेयर की अनुमानित कीमत से संबंधित रिपोर्ट शासन को भेजी है। जिसमें इस भूमि का अनुमानित मूल्य 38,9111,880.75 आंका गया है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने टनकपुर में बनने वाली टर्मिनल की भूमि का किया निरीक्षण, 56 करोड़ की लागत से किया जाएगा निर्माण

 

 

84877

You may also like