बूंखाल में कालिंका मेले का आयोजन… हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

December 9, 2019 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी जिले के थलिसैंण के बूंखाल में स्थित मां कालिंका के मंदिर में हर वर्ष लगने वाला मेला इस बार भी धूमधाम से लगा. जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालूओ की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही विभिन्न गांवो की देव डोलियां मंदिर पहुंचनी शुरू हो गयी थी. दिन भर मंदिर में सात्विक पूजा-अर्चना होती रही. बूंखाल मेंले को लेकर इस बार श्रद्धालुओ में काफी उत्याह देखने को मिला. धार्मिक आयोजन के दौरान ढोल-दमाउं की थाप पर क्षेत्र के कई गांव की डोलिया बूंखाल पहुंची.  आपको बतादे कि 2014 से पहले यह मंदिर पशुबली के लिए विख्यात था यहां हजारो की संख्या पशु बली दी जाती थी लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से पशु बली को पूर्ण रुप से बन्द कर दिया गया था. जिसके बाद से यहां लोग डोली में मां कालिंका की मूर्ती लाकर यहां चड़ाते है.

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर: घर में घुस आया गुलदार का शावक… वन विभाग की टीम ने पकड़ा

यह खबर भी पढ़ें-हवा से चलने वाली बाइक बनाने वाले छात्र अद्वैत छेत्री ने की सीएम रावत से मुलाकात

संवाद365/भगवान रावत

44284

You may also like