हरिद्वार से शुरु हुई कांवड़ यात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

February 24, 2022 | samvaad365

कोविड के चलते पिछले 02 साल से बंद रही कांवड़ यात्रा इस बार खोल दी गई है. जिसके चलते इस समय फाल्गुन मास में चलने वाली कांवड़ यात्रा हरिद्वार से चल रही है. जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं.

एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कांवडियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के यह इंतजाम किए हैं. वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महानिर्वाणी के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने इसे भगवान शिव की महिमा बताया है. उन्होंने कहा है कि शिव ही प्रारंभ है और शिव अंत हैं भगवान शिव की नगरी है हर्रिद्वार और अब करोना का अंत होने जा रहा है शिवरात्रि पर हर्रिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष आयोजन भी इस बार किया जायेगा.

(संवाद365,नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-   चमोली- डीएम ने किया थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, बन्द पड़ी एक्सरे मशीन पर जताई नाराजगी

72724

You may also like