करवाचौथ व्रत : बाजारों में दिखी रौनक , महिलाओं ने की जमकर खरीददारी

October 23, 2021 | samvaad365

24अक्टूबर को करवाचौथ व्रत की सभी सुहागन तैयारियां कर रही है। करवाचौथ व्रत महिलाओं द्वारा अपने पति(सुहाग) की लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की कामनाओ के लिए रखा जाता है,साथ ही इसपर महिलायें पूरे दिन अन्न-जल छोड़कर तथा पूजा-पाठ करती है।करवाचौथ व्रत को महिलाये जब चाँद निकलता है चन्द्रमा की पूजा के साथ ही अपने पति की पूजा करते हुए पति के हाथ जल व प्रसाद लेकर व्रत तोड़ती है।वही आज बाजारो मे सुहागिन महिलाओ की भीड़ हर दुकानों पर जमकर खरीदारी करते हुई दिखी। हालांकि करवाचौथ का व्रत विगत दस सालो से शहरो-बाजारों के बाद गाँवो मे भी तेजी से मनाया जाने लगा है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंजोशीमठ : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 

68213

You may also like