काशीपुर- दबंग और बाहुबली कबाड़ के व्यापारी के आगे बोना बना प्रशासन

November 2, 2021 | samvaad365

गांव के बीच घनी आबादी में अवैध रूप से चल रहे कबाड़ के कारोबार से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, काशीपुर के बसई गांव में इन दिनों लोग डेंगू और डायरिया की बीमारी से जूझ रहे हैं जिसका सबसे बड़ा कारण है गांव के बीच बना कूड़े का ढेर, जिससे लोग तरह तरह की बिमारियों का शिकार हो रहे है, इस बारे में लगातार शिकायतों के बाद भी दबंग व्यापारी के सामने प्रशासन की कार्यवाही बेअसर साबित हो रही है, कौन है एसा दबंग कबाड का व्यापारी जिसकी हनक के सामने प्रशासन भी हुआ बौना साबित.

गांव की स्वच्छ हवा और पानी अब बस पुरानी कहानियों में ही सुनने में अच्छी लगती है, लेकिन अब हकीकत तो ये है कि चन्द दबंग और बाहुबली व्यापारी अपने कबाड के कारोबार से गांव की फिजा में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, दरअसल काशीपुर के बसी गांव में भी कभी स्वच्छ हवा और पानी मिलता था, लेकिन औद्योगिकीकरण और कबाड़ के कारोबारियों ने यहां गंदगी का ऐसा पहाड़ खडा कर दिया कि खेतों की पसल से लेकर तालाब का पानी तब इस गंदगी के चलते दूषित हो चुका है, यही नहीं गांव की शुद्ध हवा में भी बदबू का जहर घोल कर लोगों को बीमार किया जा रहा है, इस बारे में गांव के लोगों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन दबंग कबाड़ के व्यापारी के सामने गांव वालों की शिकायतों का प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ, लिहाजा सालों से लोगों को इस कबाड़ के कारोबार के चलते बदबू और गंदगी से मुहाल होना पड रहा है.

वहीं इस बारे में शिकायत मिलने पर एसडीएम ने मौके का निरीक्षण तो किया, लेकिन कबाड़ के दबंग व्यापारी पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी, जबकि एसडीएम ने भी गेंद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के पाले में फेंकते हुए कार्यवाही के लिए निर्देश देते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन देकर इतिश्री कर ली, जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी कार्यवाही से बचते हुए जांच का लोलीपोप देकर अपनी जिम्मेदारियों से बचता नजर आया.

कई एकड़ खेती की भूमि पर अवैध रूप से चल रहे कबाड़ के कारोबारी की दबंगयी इससे बड़ी और क्या होगी की एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी खेती की भूमि पर कबाड़ का कारोबार निरंतर चल रहा है, और कबाड के कारोबार से गांव के लोग बिमारियों का शिकार हो रहे हैं, एक ओर डेंगू के कहर को लेकर स्वच्छता के निर्देश दिये जा रहे हैं तो दूसरी ओर आंखों से सामने पनप रही गंदगी के ढेर से अधिकारी मुंह मोड कर गांव के लोगों को बीमार होने के लिए छोड़ रहे हैं, देखना होगा कि आखिर कब दबंग कबाड़ के व्यापारी के खिलाफ कोई अधिकारी कार्यवाही कर प्रशासन की ताकत का अहसास कराता है.

(संवाद365,अजहर मलिक)

यह भी पढ़ें –  देवस्थानम बोर्ड अब तक का सबसे बड़ा सुधारात्मक कदम, विरोध करने वाले कुछ साल बाद करेंगे इसकी तारीफ: त्रिवेन्द्र

68621

You may also like