चंबा ब्लॉक के खुशीराम… नगदी फसलों से कमाते हैं 6 लाख तक सालाना

December 30, 2019 | samvaad365

टिहरी जिले के चंबा ब्लाक के चोपड़ियाल गांव के किसान इन दिनों नगदी फसलों को उगाकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे है और अच्छी आमदनी भी कमा रहे है. चोपड़ियाल गांव के किसान खुशीराम डबराल वर्ष 2002 से अपनी 80 नाली भूमि में नगदी फसलों की खेती कर रहे है. जिससे उन्हें सालाना 4 से साढ़े 6 लाख रूपये तक की आमदनी हो रही है. खुशीराम की सब्जियों की डिमांड पहले चंबा और आसपास के होटलों तक थी लेकिन अब धीरे धीरे ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून से भी उन्हें डिमांड आनी शुरू हो गई है वहीं खुशीराम ने अपने साथ ही गांव की 6 महिलाओं को भी रोजगार देने का काम किया है.

(संवाद 365/ बलवंत रावत)

यह खबर भी पढ़ें- अपने भाई को गुलदार से बचाने वाली उत्तराखंड की वीर बालिका राखी को मिलेगा वीरता पुरस्कार

 

45026

You may also like