कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में फिर गूंजी किलकारी, हथिनी गंगा ने दिया शिशु हाथी को जन्म

April 24, 2022 | samvaad365

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिर गूंजी किलकारियां, हथिनी गंगा ने आज सुबह मादा शिशु को दिया जन्म। मादा नवजात हाथी का कालागढ़ एलीफेंट कैंप में हुआ जन्म। कर्नाटक से लाई गई थी हथनी गंगा, इससे पहले कंचम्भा हथिनी ने दिया था सावन को जन्म।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ हाथी कैंप में एक मादा हाथी गंगा नामक एक हाथी ने मादा हाथी शिशु को जन्म दिया है। जिसको लेकर पार्क के अधिकारी व कर्मचारी काफी उत्साहित हैं। जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि करीब 3 वर्ष पूर्व कर्नाटक से 9 हाथियों को यहां लाया गया था,तथा यह हार्थी जहां एक ओर कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों को उत्साहित भी कर रहे हैं, तो वही इन हाथियों से विभागीय कार्य जंगलों में गश्त वगैरह भी की जाती है, निदेशक ने बताया कि शनिवार की सुबह गंगा नाम की मादा हाथी ने एक मादा शिशु को जन्म दिया। तथा दोनों ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि मां और बच्चे की पशु चिकित्सकों के साथ ही विभागीय कर्मचारियों द्वारा देखरेख की जा रही है, उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हथिनी कंचम्भा को एक मेल शिशु पैदा हुआ था जिसका नाम सावन है, जो अब लगभग 4वर्ष का हो गया है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी- बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया

74881

You may also like