कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम की कार्रवाई

October 6, 2020 | samvaad365

कोटद्वार क्षेत्र में मिल रही लगातार अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग और राजस्व विभाग ने छापेमारी कर मालन नदी से अवैध खनन ढुलान में लगे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा, वहीं उप जिलाधिकारी ने बीईएल रोड पर खड़े आरबीएम से लदे पांच डंपर को सीज किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी डंपरों मालिकों के खिलाफ अवैध खनन व परिवहन एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.

(संवाद 365/दिलीप कश्यप )

https://www.youtube.com/watch?v=c3qMlY-5ZVw

यह भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग: ठेकेदार संघ ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

 

 

55034

You may also like