कोटद्वार के अनुराग पंवार युक्रेन में बमबारी के बीच खारकीव रेलवे स्टेशन में फंसे, नहीं मिल रही ट्रेन में जगह

March 3, 2022 | samvaad365

यूक्रेन से कई छात्र भारत वापस आ गए हैं । हालांकि अभी भी कई छात्र युक्रेन में फंसे हुए हैं । जिनमें पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के रहने वाले अनुराग पंवार भी शामिल हैं । परिजनों ने बताया कि अनुराग अपने साथियों संग किसी तरह भारी बमबारी के बीच खारकीव रेलवे स्टेशन पहुंच गया था, लेकिन भारतीय छात्रों को रेल के अंदर नहीं घुसने दिया गया। अनुराग के साथ-साथ उसके परिजन भी बेहद परेशान हैं। वो बुधवार दोपहर से खारकीव के रेलवे स्टेशन पर फंसा हुआ है। उसे वहां से जाने वाली रेल में जगह नहीं मिल रही है। अनुराग के पिता किशन सिंह पंवार अधिवक्ता हैं। वो जौनपुर क्षेत्र में रहते हैं। किशन सिंह पंवार ने बताया कि अनुराग यूक्रेन में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का छात्र है।अनुराग के पिता ने सरकार से उनके बेटे को स्वदेश लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को लाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से लगातार प्रयास जारी है।

संवाद365,डेस्क

72938

You may also like