पीएम मोदी द्वारा 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा को लेकर नवोदय विद्यालय खैरासैण में वृहद कार्यक्रम

March 31, 2022 | samvaad365

पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत नवोदय विद्यालय खैरासैण,जो कि पूर्व मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गाँव है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा 2022 को लेकर 1 अप्रैल को विद्यार्थियों से बातचीत की जायेगी,जिसे लेकर नवोदय विद्यालय खैरासैंण द्वारा तैयारियां की गई हैं |नवोदय विद्यालय खैरासैंण के प्रधानाचार्य व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा को लेकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा करीब 1000 छात्र छात्राओं से बातचीत करेंगे और परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बतायेंगे जो की दूरदर्शन के द्वारा टेलीविजन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़ और डीडी इण्डिया चैनल के साथ साथ रेडियो चैनलों और वेब कास्टिंग द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा | जिसके लिए विद्यालय द्वारा सभी तैयारियां की गई है।

साथ ही उन्होंने पौड़ी जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए भी इस कार्यक्रम को लाइव प्रसारण को सुनिश्चित करने के लिय उचित व्यवस्था करें,ताकि स्कूल के सभी विद्यार्थी,शिक्षक और कर्मचारी प्रधानमंत्री के विचारों को सुन सकें।वहीँ उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय के आसपास के विद्यार्थी और शिक्षक 1 अप्रैल को नवोदय विद्यालय में आकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण को देख सकते हैं और प्रधानमंत्री के विचारों को सुन सकते हैं |

73829

You may also like