SC-ST Act में दोषी युवक को आजीवन कारावास, जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल की अदालत ने सुनाया फैसला

April 21, 2024 | samvaad365

SC-ST Act लंबे समय बाद एससी-एसटी के किसी मामले में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा का निर्णय दिया है। एससी-एसटी के अलावा कोर्ट ने अन्य धाराओं में भी युवक को दस साल की सजा व 20 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। हालांकि दोनों सजाएं साथ चलेंगे। अनुसूचित जाति की युवती को शादी का झांसा देकर मारपीट गालीगलौज व दो साल तक दुराचार करने का आरोप है।

एससी-एसटी के अलावा कोर्ट ने अन्य धाराओं में भी युवक को दस साल की सजा व 20 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। हालांकि दोनों सजाएं साथ चलेंगी। लंबे समय बाद एससी-एसटी के किसी मामले में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा का निर्णय दिया है।

 

डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा के अनुसार 16 फरवरी 2022 को हल्द्वानी की युवती ने काठगोदाम के रोहित पलड़िया के विभिन्न धाराओं के अलावा एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था युवती जब निजी अस्पताल में नौकरी करती थी तो रोहित भी वार्ड ब्वाय के रूप में साथ काम करता था। उसने शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया। मंदिर ले जाकर अकेले में उसकी मांग भी भर दी।

जब बाद में युवती ने शादी के लिए कहा तो रोहित ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। डीजीसी फौजदारी ने कोर्ट में पीड़िता सहित अन्य आठ गवाह परीक्षित कराए। न्यायालय ने अपने निर्णय में यह भी कहा कि युवक ने झांसा देकर युवती से दुराचार किया है।

98181

You may also like