पिथौरागढ़- उत्तरकाशी की तरह धारचूला में भी भूगर्भीय जांच और विश्लेषण किया जाएगा

September 12, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ के धारचूला आपदा ग्रस्त क्षेत्र से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इलाके में करीब 300 लोगों का विस्थापन किया गया है और उनके भोजन मेडिकल व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि सरकार पूरी तत्परता के साथ आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी और उनकी हर संभव मदद की जाएगी मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सभी के सहयोग से ही आपदा पीड़ितों को लाभ पहुंचाया जा सकता है कुछ लोगों को मौके पर आर्थिक मदद भी कर दी गई है और जिलाधिकारी व सीडीओ जैसे ऑफिसर रोको मौके पर निगाह बनाए रखने व पीड़ितों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरीके से उत्तरकाशी के वर्णावत पर्वत का भूगर्भीय वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया था उसकी जांच करवाई गई थी और उसके आधा तो उसका ट्रीटमेंट किया गया था उसी तर्ज पर अब धारचूला भी भूगर्भीय जांच और विश्लेषण किया जाएगा जिससे धारचुला शहर बचा रह सके.

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें : धारचूला पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावित गांव में हुए नुकसान का किया हवाई सर्वे

 

81165

You may also like