एसएसपी देहरादून अरूण मोहन जोशी की शानदार मुहिम तो देखिए…

October 16, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी देहरादून जिले की पोलिसिंग में बड़ा फेर बदल होने जा रहा है. थाने चौकी में तैनात सिपाही से लेकर दरोगा के कार्यो की हर दिन समीक्षा होगी. इसके लिए राजधानी जिले में ही तैनात सीओ को प्रभारी बनाया गया है. प्रेमनगर में हुई लूट व अन्य घटनाओ से सबक लेकर पुलिस यह फेरबदल करने जा रही हैखास बात यह भी है कि अभी तक पुलिस लाइन में तीन दिन होने वाली परेड अब पूरे सप्ताह होगी. नकारा पुलिस कर्मियो को लाइन आकर एक दिन की परेड में शिरकत करनी होगी. इसके पीछे मकसद थाने चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली सुधारना है. एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा है कि नई व्यवस्था लागू कराने के आदेश जारी कर दिए गए है.

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एक बार फिर से एक ऐसी ही नई मुहिम की शुरुआत की हैदरअसल उत्तराखंड पुलिस की बात करें तो पुलिस विभाग में कई बार देखा जाता है कि पुलिसकर्मी कई बार ना तो किसी घटना का सही तरह से अनावरण कर पाते है और ना ही शारीरिक रूप से फिट होते हैंना ही कई बार सही तरीके से समस्याओं का निस्तारण कर पाते हैं. ऐसे में नए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी डिप्टी सीओ को आदेश जारी किए हैंकि अब प्रत्येक दिन की कार्यों की मॉनिटरिंग वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर देंगे जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीओ को प्रोत्साहित भी किया जाएगा तो वही ऐसे सीओ  जिनका प्रदर्शन खराब होगा उन्हें आवश्यक निर्देश भी जारी किए जाएंगे. एसएसपी ने बताया कि प्रत्येक दिन सभी सीओ को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएंगी. जिसमें ट्रैफिक यातायात एंक्रोचमेंट सहित कई ऐसे काम होंगे जिनका सबसे ज्यादा दबाव होता है. वही अब सभी पुलिसकर्मियों की प्रत्येक दिन परेड भी कराई जाएगी जिससे पुलिसकर्मी एक और शारीरिक रूप से चुस्त.दुरुस्त बने रहेंगे तो वही किसी भी घटना का अनावरण करने में उन्हें आसानी होगी.

यह खबर भी पढ़ें-संदेश संस्था ने लगाया नेत्र शिविर… आंखों का फ्री में करवाया गया चेकअप

यह खबर भी पढ़ें-दिन दहाड़े गोली चलने से दहशत का माहौल… पारिवारिक रंजिश के चलते युवक को मारी गोली

संवाद365/किशोर रावत

42578

You may also like