उत्तराखंड सरकार की स्कीम, कोविड 19 पर शॉर्ट फिल्म बनाओ और 1 लाख जीतो

October 13, 2020 | samvaad365

कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक करने और फिल्म जगत से जुड़े युवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। उत्तराखंड सरकार एक शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता आयोजित कर रही है जिसमें आपको दिए गए टॉपिक पर शॉर्ट फिल्म बनाकर सबमिट करनी होगी इस प्रतियोगिता में एक लाख तक का ईनाम जीता जा सकता है। शॉर्ट फिल्म के लिए दो टॉपिक रखे गए हैं पहला टॉपिक कोविड 19 हेतु जागरूकता और दूसरा टॉपिक कोविड-19 वारियर से विनर तक है। फिल्म की टाइमिंग 30 सेकेंड से 60 सेकेंड तक होनी आवश्यक है। फिल्मों की प्रविष्टियों के लिए अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गयी है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरुस्कार 75 हज़ार, तृतीय पुरुस्कार 50 हज़ार रखा गया है। इस प्रतियोगिता में फिल्म की क्रिएटिविटी, क्वालिटी सबकुछ देखा जाएगा। फिल्म को बनाकर यूट्यूब और गूगल ड्राइव पर अपलोड कर लिंक सेंड करना होगा लिंक सेंड करने के लिए

(संवाद 365/डेस्क )

यह भी पढ़ें-चमोली दुर्घटना में दिवंगत बीजेपी नेताओं को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

55179

You may also like