टिहरी में भी फंसे हैं यूपी के कई मजदूर… कई पैदल ही निकल पड़े

March 29, 2020 | samvaad365

टिहरी जिले के कई क्षेत्रों में बाहर से मजदूरी करने आये लोगों के सामने अब रोजी रोटी के साथ रोजगगर का भी संकट पैदा हो गया. कई मजदूर अपने बच्चों के साथ घरों के कैद हैं. मजदूर महिला कहती है कि उन्हें अपने गांव उत्तरप्रदेश जाना है, लेकिन गाड़ी बंद हैं बच्चो के लिये दूध का पैंसा नहीं है. जिससे अब मजदूरों के सामने कई संकट खड़े हो गये हैं वहीं दूसरी और सड़कों और पुलों पर मजदूरी कर रहे मजदूर अब कई दिनों से भूखे प्यासे पैदल सहारनपुर उत्तरप्रदेश के लिये निकले हैं, मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार गायब हो गये हैं और उनके पास राशन तक कि व्यवस्था नही हैं,

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

https://www.youtube.com/watch?v=ZkpAnKMs7I0

यह खबर भी पढ़ें-मंगलवार को लॉकडाउन में छूट देगी उत्तराखंड सरकार…अपने घरों तक जाने के लिए मिलेंगे 13 घंटे

48154

You may also like