12 जुलाई तक उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया ,भारी बारिश की संभावना

July 10, 2021 | samvaad365

आज से 12 जुलाई तक उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आज 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली और टिहरी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन हो सकता है। भूस्खलन की वजह से चट्टानें गिर सकती हैं जिस कारण कहीं-कहीं पर सड़कों एवं राजमार्गों के बाधित होने की भी संभावनाएं हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में नदियों और नालों में उफान की भी संभावनाएं हैं। निचले इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने नदियों-नालों के समीप रहने वाले लोगों को सावधान रहने की अपील की है और इसी के साथ वाहन चलाते समय लोगों को भी सावधान रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की,इन विषयों पर की बात

 

63609

You may also like