कोरोना काल में लाखों के बिल बने चर्चा,अब लुटेरे अस्पताल लौटाएंगे मरीजों का पैसा

July 29, 2021 | samvaad365

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मची हाहाकार में चंद अस्पतालों ने जमकर चांदी काटी, जिनको सरकार ने अधिग्रहित कर मरीजों के इलाज के लिए चुना था, इन अस्पतालों को भले ही सरकार ने रेट कार्ड भी दिया था, बावजूद इसके मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अस्पतालों ने पहले तो मनमाने ढंग से बेड चार्ज लिए और फिर इलाज के दौरान भी कम कीमत वाले इलाज में मनमाने रूप से वसूली की, जिसको लेकर कई बार सोशल मीडिया पर भी लाखों के बिल चर्चा में बने और फिर मरीजों ने पुलिस और प्रशासन से इसकी शिकायत भी की, वहीं कुछ अस्पतालों पर मुकदमा भी दर्ज हुए, जबकि लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए प्रशासन और अस्पतालों के बीच हुई वार्ता में निर्णय लिया गया है कि अस्पताल निर्धारित मूल्य से अधिक जिस मरीज से पैसा लिया गया है उसको पैसा लौटायेंगे, जिसके लिए बिलों की जांच शुरु कर दी गयी है। एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने बताया कि जिस भी मरीज से अधिक शुल्क लिया गया है वो लौटाया जाएगा और यदि उसके बावजूद शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

संवाद365,अजहर मलिक 

यह भी पढ़ें-युवा संवाद में अल्मोड़ा पहुंचे आप नेता कर्नल कोठियाल,युवाओं से कहा उत्तराखंड नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

64296

You may also like