सांसद तीरथ सिंह रावत पहुंचे आपदाग्रस्त बांजबगड़… दिया हर संभव मदद का आश्वासन

August 23, 2019 | samvaad365

चमोली: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने घाट ब्लाक के बांजबगड जाकर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आपदा पीड़ितों की हर मदद की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को आपदा पीडित लोगों की मदद के कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश भी दिये.

इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय जिले आपदा का दंश झेल रहे है. पहाड़ो में बीते दिनों आयी भारी बारिश के कारण चमोली जिले में आसमानी आफत बरसने से थराली विधानसभा के कई लोग काल के गाल में समा गये थे.

इन्ही आपदा पीड़ित लोगो का हालचाल जानने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत घाट क्षेत्र के बांजबगड पहुचे यहां पहुचने के बाद उन्होंने लाखी, आली, और बांजबगड गांव के आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना, उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है. इस दौरान आपदा पीड़ितों के बीच मौजूद थराली बिधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि आपदा के दौरान लापरवाही करने के वाले सीएमओ चमोली पर अभी तक कार्यवाही नही की गई है.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-चमोलीः गाय चराने गए व्यक्ति को भालू ने मौत के घाट उतारा

40607

You may also like