दो साल से बंद एमआरआइ जांच दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में आज से हुई शुरू

February 21, 2022 | samvaad365

दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एमआरआइ जांच का इंतजार खत्म हो गया है। मरीजों की जांच सोमवार  से शुरू कर दी गई है। इससे निम्न और निम्न मध्य वर्ग को काफी राहत मिलेगी। उन्हें निजी लैब में नहीं जाना पड़ेगा। बता दें, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एमआरआइ जांच दो साल से बंद है। दैनिक जागरण इस समस्या को प्रमुखता से उठाता रहा है। पुरानी मशीन खराब होने के बाद से अस्पताल प्रशासन नई मशीन की खरीद में लगा था, जिसमें खासा वक्त लग गया। जिस कारण मरीजों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी है। खासकर, विभिन्न हादसों और हड्डी रोग, न्यूरो संबंधी मरीजों को निजी केंद्रों पर कई गुना दाम पर जांच करानी पड़ रही थी। ऐसे में अब एमआरआइ प्रभारी महेंद्र भंडारी ने बताया कि एमआरआइ मशीन का ट्रायल पूरा हो चुका है। अब मरीजों की जांच की जा सकेगी।

संवाद365,डेस्क

 

72623

You may also like