लॉकडाउन के चलते मुनस्यारी के पर्यटन भी दिखा असर, अब लौटने लगी रौनक

October 5, 2020 | samvaad365

हर साल पर्यटकों से भरे रहने वाले उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मुनस्यारी में भी इस बार कोरोना वायरस का असर देखने को मिला। पर्यटन स्थल मुनस्यारी समुद्र तल से 2298 मीटर की उंचाई पर स्थित है। मुनस्यारी में ज्यादातर समय बर्फबारी के चलते इसे हिम नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां से पंचाचूली का दृश्य बेहद नजदीक से देखने को मिलता है। साथ ही यहां खलिया टॉप और नंदा देवी सहित कई पर्यटक स्थल हैं। कोरोना के चलते इस बार यहां भी पर्यटकों की आवाजाही काफी कम रही। लेकिन अब अनलॉक 5 के बाद पर्यटक कुछ हद तक यहां पहुंच रहे हैं।

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से मुनस्यारी के पर्यटन व्यवसायियों को भी काफी नुकसान हुआ है। वो बताते हैं कि लॉकडाउन से पहले मई तक उनके होटलों की बुकिंग हो गई थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी नुकसान हो गया। पर्यटन कारोबारियों ने सरकार से भी राहत देने की मांग की है।

उत्तराखंड में पर्यटन प्रदेश की आय का एक बड़ा साधन है लेकिन कोरोना वायरस के चलते पटरी से उतरे इस क्षेत्र में सरकार के सामने बड़ी चुनौति है कि इसे फिर से पटरी पर लाया जाए जिससे कारोबारियों को भी राहत मिले और सरकार को भी राजस्व प्राप्त हो।

(संवाद 365/प्रदीप माहरा )

यह भी पढ़ें-डोबरा चांठी पुल की हुई लोड टेस्टिंग, पुल पर खड़े किए गए लोडेड 14 ट्रक

55001

You may also like