मसूरी: चंद्र कुंवर बर्त्वाल की 73 वीं पुण्य तिथि, पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धाजंलि

September 14, 2020 | samvaad365

मसूरी: मसूरी हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की 73 वीं पुण्य तिथि पर मालरोड स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हिंदी साहित्य में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। व उनके साहित्य को जनजन तक पंहुचाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी और कहा कि आज के दिन को हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की पुण्य तिथि के रूप में मनाया जाता है।

जिन्होंने मात्र 28 साल की उम्र में प्रकृति सहित अनेक विषयों पर कविताएं लिखीं और उनकी कवितांए पढाई जा रही हैं। वही इस मौके पर चंद्र कुंवर बर्त्वाल शोध संस्थान मसूरी के अध्यक्ष शूरवीर भंडारी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उनकी पुण्य तिथि मनाई जा रही है लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सादगी व सूक्ष्म रूप से कार्यक्रम किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में हिंदी सप्ताह का आयोजन, आयोजित किए गए सप्ताहव्यापी प्रतियोगी कार्यक्रम

संवाद365/राजवीर रौछेला

54284

You may also like