मसूरी: करिश्मा राणा ने किया मसूरी का नाम रौशन… 280 फीट खड़ी चट्टान पर की चढ़ाई

January 27, 2020 | samvaad365

मसूरी: पहाड़ों में संसाधनों की चाहे लाख कमी हो लेकिन अगर किसी में इच्छा शक्ति हो तो कोई भी कार्य नामुमकिन नही है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मसूरी की करिश्मा राणा ने करिश्मा राणा मसूरी शहर के एक छोटे से कसबे सुवाखोली की निवासी है और करिश्मा ने मुंबई महाराष्ट्र में 9 लोगों की टीम के साथ मिलाकर 280 फीट ऊँचे खड़ी चट्टान पर चढकर मसूरी और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. करिश्मा राणा ने बताया की पर्वतारोहण का यह कार्यक्रम 26 जनवरी के लिए किया गया और इस कार्यक्रम के जरिये जनता से बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ की अपील की गई है. करिश्मा ने कहा की उनका अगला लक्ष्य एवेरेस्ट है जिसके लिए वे लगातार अभ्यास कर रही हैं.

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: गौरव चंदेल हत्याकांड का खुलासा

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/राजवीर रौंछेला

46032

You may also like