मसूरी: बर्फबारी से लबालब हुई मसूरी… कई जगहों पर फंसे हैं वाहन

January 9, 2020 | samvaad365

मसूरी: मसूरी में बुधवार देर शाम को हुए भारी हिमपात से जहां मसूरी बर्फ से लबालब हो चुकी है. वहीं गुरुवार सुबह चटक धूप खिलने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. हालांकि मसूरी में हुए भारी हिमपात से शहर की सभी मुख्य मार्ग पूर्णतया बंद है. बुधवार देर रात्रि से कई वाहन शहर के मुख्य मार्गों पर जहां के तहां बर्फ में फंसे हुए हैं. जिनको निकाल पाना फिलहाल अभी सम्भव नही दिखता. आपको बता दें कि मसूरी देहरादून मोटर मार्ग पर मात्र मसूरी झील तक ही वाहनों की आवाजाही है. क्योंकि मसूरी की सड़कों में भारी हिमपात होने से आवाजाही पूर्ण रूप से ठप है, वही शहर के सभी मुख्य मार्ग बंद होने के कारण लोगों को मसूरी पहुचने के लिए  4 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. कई जगाहों की विद्युत आपूर्ति भी ठप्प है.

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: गांजा ले जाने का नायाब तरीका देखिए… गुड़ की ढेली में मिला गांजा

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया ई-मंत्रिमंडल प्रणाली का शुभारंभ

संवाद365/राजवीर रौंछेला

45312

You may also like