मसूरी- इंद्रमणि बडोनी की 98 जयंती पर राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

December 24, 2022 | samvaad365

मसूरी- इंद्रमणि बडोनी विचार मंच द्वारा पर्वतीय गांधी के नाम से जाने-जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की 98 जयंती पर राज्य आंदोलन के दौरान सक्रिय भागीदारी निभाने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सूचना महानिदेशक योगेंद्र भट्ट ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और राज्य आंदोलन में आंदोलनकारियों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर सूचना महानिदेशक का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

कार्यक्रम संयोजक प्रदीप भंडारी ने बताया कि आज 115 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया है उन्होंने बताया कि आज राज्य आंदोलनकारियों में खुशी का माहौल है और बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं साथ ही यहां पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.

इस अवसर पर रजत अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी ने राज्य आंदोलन के दौरान यातनाएं सही और उनके मार्गदर्शन में ही राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ी गई उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आज उन्ही शहीदों और राज्य आंदोलन की बदौलत तरक्की कर रहा है.

(संवाद 365, राजवीर रौछेला)

ये भी पढ़ें :   देहरादून- पूर्व सैनिक मिलन एवं सम्मान समारोह में पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

84291

You may also like