अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देखने को मिली नैनीताल पुलिस की सराहनीय पहल

March 6, 2021 | samvaad365

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नैनीताल पुलिस की सराहनीय पहल देखने को मिली है। जहां वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के तहत एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में नैनीताल जिले के पुलिस परिवार की महिलाओं और महिला पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान भी किया गया.

जिसमें आईजी अजय रौतेला की पत्नी रिमझिम रौतेला, एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पींचा की पत्नी उर्मिला पींचा सहित सीओ भूपेंद्र धोनी की पत्नी निशा धौनी के साथ ही कई पुलिसकर्मियों की पत्नी और महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी, वहीं महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर को लेकर भी जागरूक किया गया, जिले की कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है की आज के स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्य तौर पर ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करना है, ताकि महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस स्टाफ की पत्नियों को इसके बारे में जानकारी मिल सके और वह सही समय से अपना इलाज करा सकें.

(संवाद 365/ अंकित साह)

यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: कोट ब्लॉक की कठुड गाँव की रुचि को मदद की दरकार

59043

You may also like