नरेंद्र नगर : रामलीला में पहुंचे क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत , जोरदार हुआ स्वागत, कहा झूठ बोलने से अच्छा है सच बोलो

November 23, 2021 | samvaad365

नरेंद्र नगर : स्वर्गीय मंगल सिंह रावत की स्मृति में आयोजित ग्रामसभा आगर के अंतर्गत रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा इस वर्ष भव्य व सुंदर रामलीला का मंचन चल रहा है । कई गांव के सहयोग द्वारा कोरोना काल के बाद इस प्रकार का मंचन क्षेत्र में देखा जा रहा है । भक्ति भावना से ओतप्रोत ग्राम वासियों द्वारा  रामलीला मंचन पर पहुंचे अपने क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत का फूलों से अभिवादन किया गया। 27 वीं रामलीला के मंचन पर आज छठवां दिवस पर सुपनखा लीला ,खर- दूषण वध, सीता हरण ,जटायु उद्धार का सुंदर मंचन किया गया जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया इस अवसर पर अपने गांव पहुंचे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि रामलीला के पात्रों का अभिनय सभी को अपने आचरण में उतारना चाहिए, अपने धर्म व संस्कृति को बचाने हेतु इस प्रकार के आयोजन आज समाज में जरूरी है लोग अपनी संस्कृति को जिंदा रखें और श्री राम के आदर्शो पर चले यही रामलीला का मुख्य सार है।

सुपनखा की अभिनय पर ओम गोपाल रावत ने कहा कि अगर सुपनखा अपने भाइयों को अपनी नाक कटी का सच बता देती तो रावण का वंश ऐसे तभाह नहीं होता इसलिए हमेशा सत्य ही कहना चाहिए वरना एक सत्य को छुपाने के लिए कहीं असत्य बोलने पड़ते हैंl रामलीला में राम का पात्र नवीन रावत, लक्ष्मण अंकित, सीता आदेश रावत, खर अजेंद्र रमोला ,दूषण रवि रमोला, सुपनखा उत्तम रावत तथा रावण का अभिनय दिग्विजय सिंह रावत द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम गोपाल के साथ जयपाल सिंह नेगी, राजपाल पुंडीर, विक्रम कैंतूरा, विक्की चौहान, जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत, ग्राम प्रधान आगर सपना रावत, किशोर सिंह रावत, शूरवीर सिंह नेगी, विक्रम रावत, दीप सिंह रावत ,नरेंद्र रावत आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संवाद365,डेस्क

69325

You may also like