नरेंद्रनगर: महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजनल की जयंती पर राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

December 23, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गय।  विद्यार्थियों के लिए कठिन समझे जाने वाले विषय गणित को कैसे रोचक बनाया जाए और सरलता से समझा जाए इसी विषय पर नरेंद्रनगर स्थित राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने छात्राओं को जहां गणित विषय को सरलता,सुगमता और रोचकता से सिखाने का प्रयास किया वहीं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित हॉलीवुड की फिल्म “द मैन हू न्यू इनफिनिटी” को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छात्र-छात्राओं को दिखाया गया. छात्र छात्राओं ने भी बहुत ही रोचकता के साथ गणित विषय को सरलता और सुगमता से सीखने का प्रयास किया.

श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को कोयंबटूर के ईरोड गाँव में हुआ था उन्होंने  26 अप्रैल 1920 को अंतिम साँसे ली थी गणित के संख्या सिद्धांत के क्षेत्र में उन्हें आधुनिक काल के महनतम गणित विचारकों में गिना जाता है.

(संवाद365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी किसान दिवस की शुभकामनाएं

56850

You may also like