नरेन्द्रनगर : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की स्मार्ट मदर कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में उर्मिला नेगी को मिला बेस्ट मदर का पुरस्कार

December 26, 2021 | samvaad365

नरेन्द्रनगर स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने स्कूली बच्चों की माताओं के लिए ( स्मार्ट मदर कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता) का आयोजन किया ।  इस नई पहल से जहां स्कूल बच्चों की माताओं में सीखने-सिखाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है,वहीं नगर सहित आसपास के गांवों में स्कूल द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा हो रही है । प्रतियोगिता में भाग लेने आई माताओं का कहना था कि ऐसी प्रतियोगिताओं से उनकी झिझक दूर होगी और उन्हें एक दूसरे से सीखने का मौका मिलेगा ।
विद्यालय द्वारा पहली बार आयोजित इस प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम में माताओं का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना, इस बात को साबित कर रहा था कि कार्यक्रम के प्रति उनकी खास व विशेष दिलचस्पी है।

 

प्रतियोगिता में सिंगिंग,डांसिंग, कोविड से बचाव, बच्चे की शिक्षा में माता-पिता की भूमिका,मोबाइल का उपयोग बच्चों का पोषण कैसा हो, स्कूल में शिक्षा कैसी हो,हमारे जीवन में सिद्ध पीठ कुंजापुरी का महत्व, अनुशासन, मां, पिता, बच्चों से अपेक्षा शिक्षकों से अपेक्षा जैसे विषय प्रतियोगिता के लिए रखे गए थे । ओवरऑल प्रतियोगिताओं में उर्मिला नेगी ने सभी को पछाड़कर बेस्ट मदर का पुरस्कार जीतकर बाजी मारी,उन्हें बेस्ट मदर अवार्ड से नवाजा गया ।

यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘‘रैबार एक नये उत्तराखण्ड का’’ कार्यक्रम को सम्बोधित

वहीं एप्लीकेशन राइटिंग,टॉपिक,जीके, कविता संबंधी विषयों में क्रमशः उर्मिला, मधु, आरती श्रीवास्तव, सुनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।तो मीनाक्षी,ममता,कांति,प्रीति, आशा भंडारी ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। पहली बार आयोजित सफल कार्यक्रम पर विद्यालय स्टाफ बहुत खुश नजर आया। कार्यक्रम के अंत में माताओं द्वारा एक सामूहिक डांस किया गया । कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज ड्यूँडी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे के उज्जवल भविष्य के निर्माण में मां का सबसे बड़ा योगदान होता है एक शिक्षित और जागरूक मां बच्चे का उचित मार्गदर्शन करने में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन करती है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन करने से एक दूसरे से सीखने का मौका मिलता है,जिससे बच्चों को गाइड करने में सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने भी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘‘रैबार एक नये उत्तराखण्ड का’’ कार्यक्रम को सम्बोधित

संवाद365,वाचस्पति रयाल

70671

You may also like