उत्तराखंड : मकान मालिक की ही लड़की को भगा ले गया नाई, परिजन परेशान-हैरान

August 4, 2022 | samvaad365

लालकुआं : उत्तराखंड में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं और मैदान से लेकर पहाड़ तक सभी जगहों पर अपराध बढ़ रहा है. आज कल किसी पर भरोसा करना भी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. कई लोग विश्वास कर लोगों को अपने घर में जगह देते हैं लेकिन वो कब उन्हें धोखा दे देगा इसका उनको पता नहीं होता.

ताजा मामला लालकुआं के कोतवाली निकटवर्ती संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र से एक हेयर ड्रेसर अपने ही मकान मालिक की 20 साल बेटी को लेकर फरार हो गया। बीती शाम युवती की मां ने पुलिस से युवक की शिकायत की और तहरीर सौंपी। पुलिस ने धारा 366 के तहत युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दोनों की तलाश शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर हाथीखाना निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके किराये के कमरे में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला बिहार निवासी दिल्लू ठाकुर 31 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे उसकी 20 साल बेटी को बहला फुसलाकर भागा ले गया।

जानकारी मिली है कि दिल्लू 1 साल से उनके यहां किराये की दुकान चला रहा था. जब उनकी बेटी उनको नहीं दिखी तो उन्होंने पुलिस की मदद ली। परिजन चिंतित हैं। उनको डर है कि कहीं दिल्लू उसकी बेटी को कोई नुकसान न पहुंचाए।

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दिल्लू ठाकुर के बजरी कंपनी में रहने वाले भाई-भाभी से भी उसके बारे में पूछताछ की।पुलिस ने दिल्लू के खिलाफ शादी के लिए किसी लड़की को विवश करने, अपवित्र करने के लिए व्यपहृत करना, अपहृत करना या उत्प्रेरित करने के अपराध में आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :युवक ने अपना अच्छा खासा भविष्य किया बर्बाद, पास कर चुका था उत्तराखंड पुलिस भर्ती में फिजिकल परीक्षा

79501

You may also like