उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना को देख लिए अहम फैसले ,कई नियमों में किया बदलाव ,जानें उत्तराखंड में लागू नए नियम ।

April 17, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब नई गाइडलाइन जारी  की जा चुकी है ।नई गाइडलाइन के तहत अब रात्रि  कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। वहीं  देहरादून में हर रविवार  व शनिवार को पूरे दिन वीकेंड कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा ।मुख्यमंत्री तीरथ रावत के आदेश के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने ये नियमों के आदेश जारी किए है ।केवल कुम्भ क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी जिलों में रविवार को कर्फ्यू व देहरादून में शनिवार और रविवार को दोनों दिन  कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा ।हालांकि देहरादून में शनिवार को सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। कोचिंग संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे साथ ही  बसों में 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे।

प्रतिबंध के दौरान ये रहेंगी छूट:

-विवाह समारोह से लौट कर जा सकेंगे घर
-सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों से घरों को जाने में रियायत
-जिन संस्थानों में रात्रि पाली में काम होता है, उन्हें जाने की छूट
-बस, ट्रेन व हवाई जहाज से आने वाले अपने गंतव्यों तक जा सकेंगे
-उद्योगों में रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले कर सकेंगे आवाजाही
-होटलों से होम डिलीवरी भी हो सकेगी
-राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर आपातकालीन परिचालन के लिए व्यक्तियों व सामानों की आवाजाही

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुवे ये फैसला लिया गया है ।ऐसे में सभी को जरूरत है नियमों का पालन करने की और कोरोना को हराने की ।

संवाद365(डेस्क)

 

 

60566

You may also like