नई टिहरी- 24 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा ठेकेदार संघ

September 2, 2022 | samvaad365

नई टिहरी के लोक निर्माण बिभाग बौराड़ी आफिस के बाहर टिहरी जिले के ठेकेदार संघ अपनी मांगों को लेकर 24 दिनों से धरने पर बैठे हैं.

भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 24 दिनों से लोनिवि प्रांतीय खंड में कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठे हैं, भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने संघ ने कहा कि जब तक उनकी 4 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किए जाएगा तो  इस आंदोलन तेज करने के साथ साथ आने वाले दिनों में बिधानसभा का घेराव किया जाने की चेतावनी दी।

साथ ही आपदा के समय ठेकेदार से संघ कोई काम नहीं करेगा, ठेकेदारों का कहना है कि रायल्टी की दरों को बढ़ाने से ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने रायल्टी की दरें पूर्व की भांति यथावत रखे जाने की मांग की है। सरकार बड़ी-बड़ी निविदाएं निकाल रही हैं, इससे छोटे ठेकेदार बेरोजगार हो रहे हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया। उन्होंने सभी निविदाएं छोटी किए जाने की मांग की। साथ ही ठेकेदार पंजीकरण प्रक्रिया को सरल करने व जीएसटी की अतिरिक्त 6 प्रतिशत धनराशि का डीपीआर आगणन में प्रविधान करने की मांग की।

(संवाद 365, बलवंत रावत)

 

ये भी पढ़ें : लालकुआं- मोटाहल्दू खड़कपुर में मृतक युवती के परिजनों से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने की मुलाकात

 

80774

You may also like