अब देहरादून में भी पाईप लाईन से होगी गैस सप्लाई

November 30, 2019 | samvaad365

पाइप लाइन से गैस की सप्लाई भारत के कई राज्यो में चल रही है सबसे पहले गुजरात मे इस योजना का शुभारंभ हुआ था, अब गेल गैस लिमिटेड ने पाइप नैचुरल गैस की शुरूआत उत्तराखंड में भी करने की पहल की है, जिसके अंतर्गत अब राजधानी देहरादून समेत डोईवाला, कालसी ऋषिकेश, त्यूणी और विकासनगर समेत सात जगह शामिल हैं. इस परियोजना से 17 लाख की आबादी को फायदा पहुँचने का अनुमान है साथ ही इसके कनैक्शन की लागत कम होने के साथ अन्य विकल्प भी दिये गये है. जिसे ग्राहक अपनी सुविधानुसार चुन सकता है.

गेल गैस लिमिटेड ने घरेलू गैस कनैक्शन प्राप्त करने के लिए विभिन्न विकल्प शुरू किए हैं. और पंजीकरण की पड़ने वाली राशि को भी हटा दिया है. कम्पनी ने भुगतान करने के लिए कई विकल्प रखे हुए हैं जिससे सभी आय वाले लोगो तक इस योजना को पहुचायां जा सके. कम्पनी ने घरेलू पीएनजी कनेक्शन के लिए तीन विकल्प रखे हैं. पहले विकल्प में ग्राहक को कनेक्शन लेने से पहले पाँच हजार रुपये जमा करने होंगे जिसमे से चार हजार रुपये कनेक्शन समाप्त करने पर वापस उपभोक्ता किये जायेंगे जबकि हजार रूपये काट दिये जायेगे.

दूसरे विकल्प में गैस आपूर्ति शुरू होते ही प्रतिदिन उपभोक्ता से 1 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त कर के रूप में लिया जाएगा जो वापिस नही होगा. तीसरे विकल्प में कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता के लिए एक अन्य विकल्प रखा गया है जिसमे उपभोक्ता 5 रुपये प्रतिदिन की ईएमआई के रूप में 1000 दिन तक अदा कर सकता है.

गेल कम्पनी द्वारा राजधानी देहरादून में पंजीकरण भी शुरू कर दिया है. फिलहाल मोथरोवाला, बंजरावाला, सरस्वती विहार, दीप नगर, देहराखास, निरंजनपुर, बसंत बिहार, इंदिरा नगर में पंजीकरण चल रहा है. जल्द ही पंजीकरण हो चुके ग्राहकों को कम्पनी कनैक्शन देना शुरू कर देगी.

(संवाद 365/ काजल )

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वारः ट्रेन में आगजनी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा

43928

You may also like