पौड़ी के जिला अस्पताल में कई खामियां,NSUI ने जताई नाराजगी

May 7, 2021 | samvaad365

पौडी का जिला अस्पताल जो फरबरी 2021 से सरकार द्वारा महंत इंद्रेश अस्पताल को पी पी पी मोड पर हस्तान्तरित कर दिया गया था,अब खुद ही गंभीर बीमारी से ग्रसित नजर आ रहा है,अपनी अब्यवस्थाओ से सरकार की नाकामी की गवाही भी दे रहा है, इसी संबंध में एनएसयूआई की पौड़ी इकाई ने सीएमएस से मुलाकात कर पीपीपी मोड पर चलाए जा रहे जिला अस्पताल की खामियों के प्रति नाराजगी जाहिर की। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पौड़ी जिला अस्पताल में लोगों को सुविधाएं ठीक से मुहैया नहीं हो पा रही है एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया कि सीएमएस से मुलाकात मुलाकात के दौरान उन्हें अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी , गौरव ने कहा कि कल एक तीन साल की बच्ची को चोट लगने के बाद जब उसके परिजन अस्पताल आये तो बच्ची के लिए टांके लगाने वाला धागा तक उपलब्ध नहीं था,जो कि जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उजागर करने के लिए पर्याप्त है अस्पताल में सामान्य जांच जैसे कि सीबीएसई, आरएफटी, एलएफटी भी नहीं हो पा रही है। अस्पतालों में आ रहे हैं मरीजों को बिना जांच के ही निजी लैब भेज दिया जा रहा है,जो कि गरीब मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है, ऐसे दौर में जबकि कोविड-19 का संक्रमण पहाड़ों में भी बढ़ता जा रहा है,ऐसे में जिला अस्पताल जो अब महंत इंद्रेश अस्पताल है, महज सफेद हाथी साबित हो रहा है अस्पताल प्रशासन के रवैए के चलते न केवल मरीजों को तमाम तरह की दिक्कत उठानी पड़ रही है बल्कि उनके तीमारदार भी परेशान है सीएमएस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा दूसरी ओर एनएसयूआई ने जिला अस्पताल में जल्द व्यवस्था है ना सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है एनएसयूआई का कहना है कि इस मामले में अगर उन्हें विधायक के खिलाफ भी जाना पड़े तो वह इसके लिए भी तैयार हैं मौजूदा वक्त में जब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है ऐसे वक्त में जिला अस्पताल में इलाज न मिल पाना चिंता का विषय है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-नरेंद्रनगर में फूटा कोरोना बम, 18 घंटों में 6 कोरोना मरीजों की मौत

61229

You may also like