14 सितंबर को छात्र युवा महा आक्रोश रैली, लालकुआ छात्रसंघ ने किया हल्द्वानी चलो का आह्वान

September 13, 2022 | samvaad365

हल्दूचौड़/लालकुआ- उत्तराखंड राज्य में हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा छात्र महा आक्रोश रैली निकालने की तैयारियों में जुटते हुए दिखाई दे रहे है ,इसको लेकर आज लालकुआ में भी युवा छात्र नेताओं ने एकजुट होकर हल्द्वानी में 14 सितंबर को की जा रही महा आक्रोश रैली की तैयारियां की.

वहीं लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एकजुट होकर छात्रों ने भारी संख्या में कल हल्द्वानी कूच करने की बात कही,बताते चलें कि राज्य में भर्ती घोटाले होने से नाराज छात्र युवा सीबीआई जांच को लेकर महा आक्रोश रैली 14 सितंबर को हल्द्वानी के एमबी कॉलेज में करने जा रहे हैं ,इस महा आक्रोश रैली का आयोजन हल्द्वानी में किया जाएगा ,जिसमें 10 हजार से ऊपर छात्रों का बेरोजगार युवाओं के एकजुट होने की संभावनाएं हैं।इस महारैली में सभी जिलों से युवा शामिल होने वाले हैं, वही छात्र नेताओं ने कहा कि सोमवार को हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज में उत्तराखंड युवा एकता मंच की महारैली में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ,दरोगा भर्ती, वन दरोगा, के साथ ही विधानसभा में नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार से आक्रोशित होकर छात्र महारैली निकालने जा रहे हैं। इसी को लेकर लाल बहादुर शास्त्री के पूर्व छात्रसंघ सचिव उत्तराखंड युवा एकता मंच के सदस्य पीयूष जोशी मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय पहुंचे जहां उन्हें पूर्व वर्तमान सभी छात्रों को छात्र नेताओं का भारी समर्थन प्राप्त हुआ साथ ही युवाओं ने उनके साथ हल्द्वानी चलो का आवाहन किया.

इस पर लालबहादुर शास्त्री छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक शर्मा,पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष हेम शर्मा,पूर्व कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी ललित बेलवाल ने संयुक्त रूप में कहा कि पूर्व वर्तमान व भविष्य के छात्रसंघ पदाधिकारी इस महाआंदोलन में सम्मिलित होंगे तथा लालकुआ से 3000 से 4000 लोगो के साथ हल्द्वानी कुच करेंगे.

इस दौरान उत्तराखंड युवा एकता मंच के सदस्य व पूर्व छात्रसंघ सचिव प्रत्याशी पीयूष जोशी, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष हेम शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी , छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी पल्लवी बोरा, अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल कुमार आदि सैकड़ों छात्र व छात्रनेता मौजूद रहे.

(संवाद 365, मनोज चंद)

ये भी पढ़ें : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने की नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को लेकर कामों की समीक्षा

81210

You may also like